बहराइच, अगस्त 7 -- मिहींपुरवा। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया के मजरा आनन्दनगर में बुधवार की रात घर में घुसकर तेंदुआ बकरी उठा ले गया। आनन्द नगर निवासी प्रेम सिंह पुत्र कल्लू के घर में देर रात तेंदुआ घुस गया। बकरी को लेकर बेहद फुर्ती से निकला और गन्ने के खेत में घुस गया। शोरगुल सुनकर आसपास से ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर खोजबीन शुरू की तो पास के गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई पड़ा। ग्रामीणों को देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। बकरी का शव वहीं पड़ा था। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों को सतर्क रहने का सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...