कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- चरवा थाने के समसपुर गांव निवासी रामगोपाल पांडेय किसानी कर करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात वह परिजनों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोरी करने की नियत से चोर उनके घर में घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर उनके भांजे प्रदीप पांडेय की आंख खुल गई। उसके शोर मचाने पर परिवार के सभी लोग जाग गए। जगहट होने पर चोर वहां से भाग निकला। भागने के दौरान चोर का मोबाइल वहीं पर गिर गया। जिसे प्रदीप ने उठाकर सबूत के तौर पर रख लिया। रामगोपाल ने थाने जाकर मोबाइल समेत घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...