सीतामढ़ी, जून 19 -- सुप्पी। सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के विशुनपुर कामदेव गांव के मोड़ पर बैरगनिया की ओर से आ रही एक ट्रक ने मंगलवार रात 10 बजे रोड के बगल के फूस के घर में घुस गयी। घर ध्वस्त हो गया तथा घर के गेट पर खड़े दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। उनकी पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के विशुनपुर कामदेव गांव निवासी संतोष राउत एवं वीणा देवी के रूप में की गयी है। चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर रात के अंधेरा में भागने निकले। ट्रक की ठोकर से घर में बंधे पांच बकरियां एवं एक भैंस की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के ल...