भागलपुर, मई 14 -- थाना क्षेत्र के मिलिट्री में बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर हाथ तोड़ देने का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में घायल गणेश मंडल ने बताया कि मारपीट के दौरान मेरा बाया हाथ तोड़ दिया। बहू के गला से चेन खींच लिया। लोगों की भीड़ देख आरोपी जान मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना दो अप्रैल की बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...