देहरादून, फरवरी 16 -- देहरादून। पटेलनगर कोतवाली के बाजार चौकी क्षेत्र में चमन विहार कॉलोनी में एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार आंचल शर्मा निवासी चमन विहार फेस टू ने बताया कि 13 जनवरी को अंकित त्यागी, रूबी गोयल, शिवानी शर्मा, विशाल शर्मा, गरिमा और पांच अन्य उनके घर में घुसे और परिवार पर हाथियारों एवं लाठी डंडों से हमला किया। इसमें परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में पांच नामजद समेत दस के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। हमलावर अंकित त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...