मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। थाना जमुनापार के अंतर्गत गांव नगला भैंसारा में सोमवार रात नामजदों ने मामूली कहासुनी को लेकर घर में घुसकर हमला कर दिया। इसके चलते दो भाई व उन्हें बचाने आया युवक घायल हो गया। उन्हें उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मंगलवार को गांव नगला भैंसारा, जमुनापार निवासी राहुल ने थाने में तहरीर दी। उसने अवगत कराया कि सोमवार रात वह अपने घर पर था। रात करीब नौ बजे तैयापुर, किनारई निवासी चार नामजद व करीब दस अज्ञात लोग उसके घर में घुस कर आये। आरोप है कि नामजद व अज्ञात गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उस पर व भाई विपिन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे दोनों सिर में चोट लगने से घायल हो गये। चीखपुकार सुन पडोसी युवक चुन्नी लाल न...