लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली ​इलाके में हमलावरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने लाठी डंडे और धारदार ह​थियार से हमला करते हुए चार लोगो को जख्मी कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहीं तहरीर पर पांच नामजद और दो अज्ञात के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी सचिन कश्यप ने बताया कि सोमवार की शाम करीब तीन बजे रंजिशन मोहल्ले के ही राम सिंह, शुभम, दिलीप, अरुण, भंगडी अपने दो साथियों के साथ जबनर घर में घुस आए। घुसते ही सभी ने उसे व उसके भाई अंश व गोलू उर्फ अमित पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर ​दिए। मारपीट देखकर जब मां गुड्डन बचाने आई तो राम सिंह व भंगडी ने मां को भी लाठी डंडे व लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। शुभम ने कुदाल से जान से मारने की नियति से सचिन कश्यप के...