रुडकी, जून 5 -- घर में चोरी से घुसा एक युवक सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया। सिलेंडर चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने गुरुवार को मामले की तहरीर पुलिस को दी है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में गणेशपुर, गणेश चौक निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 9:15 बजे अपनी दुकान पर चला गया था। इस दौरान एक युवक उनके घर में घुस आया और घर के पोर्च में रखे गैस सिलेंडर को चोरी कर लिया। पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। पुलिस सिलेंडर चोर को चिन्हित कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...