नोएडा, अक्टूबर 7 -- रबूपुरा। मुरादगढ़ी गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला से गाली-गलौच की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता और उसकी सास को लात-घूंसो से जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अर्चना देवी का आरोप है कि कि गांव के ही राहुल, रिंकू और पिंटू अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ सोमवार को उसके घर में घुस आए और परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौच करने लगे। पीड़िता और उसकी सास ने जब इस विरोध किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हमले में सास-बहू को चोटें आईं। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्...