बागपत, जून 24 -- क्षेत्र के सांकरौद गांव में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर विवाहिता की वीडियो बना ली और विरोध करने पर उसे व उसके देवर को बुरी तरह पीट डाला। रविवार को परिवार के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे और विवाहिता घर पर अकेली थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर के कामकाज में लगी हुई थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अचानक घर में घुस आया और उसकी वीडियो बनाने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने अभद्रता शुरू कर दी। इतने में उसका देवर मौके पर पहुंच गया और उसने विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद मिलकर विवाहिता और देवर की पिटाई कर डाली और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...