कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के हिसामपुर माढ़ो मजरा बनियन का पूरा गांव निवासी अमर सिंह ने बताया कि 13 जनवरी की रात वह परिजन के साथ घर में सो रहा था। रात करीब 1.30 बजे कमरे में सो रहे बेटे सचिन ने शोर मचाया। इस पर बाहर आकर देखा तो दो लोग मुंह बांधे खड़े थे। इस पर बेटे सचिन ने भतीजे समर के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया। बदमाशों के भाग जाने के बाद अंदर आकर देखा तो चोर बाक्स निकाल ले गए थे। सुबह खाली बाक्स सामुदायिक शौचालय के समीप मिला व उसमें रखा नकदी, जेवरात चोरी हो चुका था। इस संबंध में सीओ सिराथू भैया संतोष कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...