पीलीभीत, मई 3 -- पूरनपुर देहात के हबीबगंज गौटिया की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी गुलजारीलाल ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में महिला का आरोप है कि 30 अप्रैल को वह घर में सो रही थी। रात्रि लगभग 11:30 बजे दो युवक घर में घुस आए। अलमारी में रखा सोने का हार, सोने का एक टीका,सोने की नकवेसर, एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल कीमत लगभग दो लाख रुपए व एक लाख नगद रखे रुपए निकाल लिए। आहट होने पर जब वह जागी तो युवकों ने उसका मुंह दबा दिया और मौके से जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। आरोप है कि जब वह सुबह अपनी भतीजी के साथ शिकायत लेकर युवक के घर गई तो भतीजी के कानों से सोने के झाले छीन लिए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस...