फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- शमसाबाद। घर में घुसकर लाठी डंडो से मारपीट की गयी। इसमें पुलिस से शिकायत की गयी है। मुजाहिदपुर निवासी रामजीती ने थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने पति के साथ घर पर बैठी थी। इस बीच शराब के नशे में आधा दर्जन युवकों ने आकर गाली गलौज किया। जब गाली गलौज करने से मना किया तो युवक लाठीडंडे लेकर घर में घुस आये और मारपीट की। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी आ गएं।इस पर हमलावर भाग गए। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है। थानाध्यक्ष ने घायल एक युवक का मेडिकल कराया है और इसमें कार्रवाई का भरोसा दिया है। महिला घटना से काफी परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...