बागपत, मई 8 -- औसिक्का गांव में घर में घुसकर चार लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। औसिक्का गांव के रहने वाले मासूम पुत्र अलीशेर ने बताया कि वह अपने घर के अंदर बैठा हुआ था। इस दौरान चार लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और उस पर हमला बोल दिया,जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने गांव के ही नसीम,फुरकान,तोसिब व आरिश को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि आरोपी उससे रंजिश रखते है,जिसके चलते घटना को अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...