गंगापार, अक्टूबर 8 -- मऊआइमा, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी एक राय होकर घर में घुस गए। लाठियों से मारे पीटे जिससे कई को चोटें आई है। पुलिस ने पांच को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम किंगरिया का पूरा निवासी मुन्नी लाल पुत्र राम अधार का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर उसे और परिवार की प्रभावती, लालती देवी, अंजली और लव कुश को मारे पीटे जिससे सभी को गंभीर चोटें आयीं। सभी का उपचार बेली अस्पताल में चल रहा है। मुन्नी लाल ने मऊआइमा थाने में समीर कुमार,नीरज कुमार, विपिन कुमार, गोरे लाल तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...