बरेली, अगस्त 5 -- संजयनगर में घर में घुसकर चोरों ने करीब दो लाख की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। कुछ लोगों ने इसे डकैती और लूट बताकर मेसेज वायरल कर दिए। पुलिस की जांच में रिश्तेदार ही शक के दायरे में आए तो परिवार वालों ने तहरीर नहीं दी। संजयनगर के गोसाई गौंटिया निवासी धर्मेंद्र प्रजापति कांवड़ लेकर हरिद्वार गए थे। घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे थे। रविवार रात तीन से चार बजे के बीच घर में खटपट की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जाग गईं। उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति घर से भाग रहे हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर उनके घर से करीब दो लाख की नकदी और जेवर चोरी करके ले गए थे। मगर सोमवार को इस मामले में लूट और डकैती की बात कहकर मेसेज वायरल कर दिए गए। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति उनके घर से जाते दिख रहे हैं। धर्मेंद्र की पत...