सीवान, जनवरी 30 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में पड़ोसी ने घर में घुसकर ढाई लाख रुपए का जेवरात व पचास हजार रुपये नगद चोरी कर ली। आरोपित ने पकड़े जाने से बचने के लिए महिला के पति व ससुर पर भी वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना को लेकर बभनौली गांव के अनिरुद्ध कुमार की पत्नी रूबी देवी ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है । एफआईआर में बताया गया है कि 26 जनवरी को गांव में बारात आई थी, तभी पड़ोसी अशोक शाह का पुत्र जितेंद्र कुमार घर में घुसकर जेवरात व नगद रुपये चोरी कर भागने लगा। महिला के ससुर ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। पकड़ने के प्रयास में ही महिला के पति को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। दोनों ज़ख्मियों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलि...