मेरठ, नवम्बर 11 -- एक युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके भाइयों के साथ मारपीट कर दी। रजपुरा क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि रात के समय में कॉलोनी निवासी रितिक उसके घर में घुस आया। उसने युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर उसके दोनों भाई मौके पर पहुंचे तो आरोपी रितिक ने उसके भाइयों के साथ मारपीट करते हुए लहुलूहान कर दिया। युवती की तहरीर पर आरोपी रितिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...