नोएडा, फरवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के एक युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने बताया कि वह किसी काम से प्रयागराज गए थे। इस दौरान घर में उनके बच्चे अकेले थे। आरोप है कि सोमवार को उनकी बेटी घर में अकेली सो रही थी। इसी बीच गांव का रहने वाला युवक अमकेश उनकी बेटी के कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने और विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता ने पिता के घर लौटने पर घटना के बारे में बताया। पीड़िता के पिता ने आरोपी अमकेश के खिलाफ पुलिस से शि...