हापुड़, जून 16 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी युवक ने गांव के ही दो सगे भाईयों पर घर में घुसकर उनकी बहन को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव ददायरा निवासी पीड़ित दीपांशु ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 जून की शाम लगभग सात बजे उनकी बहन राखी घर में अकेली थी। आरोप है कि इसी बीच गांव का ही बिट्टू व सोमित जबरन उनके घर में घुस आए थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। बहन के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इस पर आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित भाई की तहरीर पर बिट्टू व सोमित...