पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पूरनपुर। कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवती के साथ अभद्रता की। विरोध पर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई लगा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा की रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को वह अपने घर में मौजूद थी। इस दौरान मोहल्ल ढका के रहने वाले राशिद, परवेज और फिरोज पुत्रगण तसब्बर उसके घर में घुस आए। तीनों ने युवती का हाथ पकड़कर खींच लिया। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। आरोप है उन्होंने फोन पर उसे उठवा लेने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...