पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- तंख्वाह के रुपये न देने पर घर में घुसकर कारखाने में काम करने वाले युवकों ने ठेकेदार की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अमरिया क्षेत्र के कैचूटांडा निवासी हाशिम अली ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका भाई जाहिद जैकेट के कारखाने में काम करता है। गांव का ही आसमली व मुकीम,आरिफ,आसिफ भी इसी कारखाने में काम करते हैं। कारखाना मालिक ने उक्त सभी लोगों को काम के रुपये दो दिन के अंदर देने की बात कही। इसके बाद भी रुपये नहीं दिए। रुपये न मिलने से नाराज होकरउक्त सभी लोग 18 दिसंबर को दोपहर एक बजे उक्त सभी लोग उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने रुपये मांगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...