मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- घर में घुसकर युवक को मारपीट कर घायल कर देने और सामान तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नगर निवासी देशरतन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि 19 अप्रैल की रात्रि वह और उसकी पत्नी घर में सो रहे थे। आरोप है कि रात्रि लगभग 1:00 बजे अंशुल पुत्र अतुल कुमार व अशोक पुत्र रमेश सिंह और राहुल पुत्र अशोक निवासीगण कालाझंडा व दो अज्ञात व्यक्ति हाथों में धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए और धारदार हथियार से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जबकि अंशुल कुमार एवं उनके दर्जनों समर्थकों इसे रास्ते का विवाद बताया है। अंशुल कुमार को दबाव में लेने के लिए यह झूठा आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्...