विकासनगर, जून 10 -- आदूवाला में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अमीता पत्नी तुलसी चौहान ग्राम आदूवाला तहरीर दी है। बताया कि अंकित, अक्षर, व निखिल और गीता देवी निवासी आदूवाला सरिया, लाठी डंडों व पाठक लेकर उनके घर घुसे और उनके पुत्र रघुवीर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे विकासनर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे लेहमन अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाल विनोद गुसाई ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...