बदायूं, सितम्बर 20 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरा मोहल्ले की लोहरों वाली गली में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर तमंचा और छुरी लेकर आए थे और हमला कर युवक को घायल कर दिया। घायल इरफान ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोग उसके घर में घुसे और हमला बोल दिया। शोरगुल होने पर परिजनों ने इरफान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...