अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- दुलहूपुर। कटका थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में घर में घुसकर दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडे और धारदार हथियार से पिटाई कर दी। पीड़ित अंकित कुमार पुत्र छविलाल ने बताया कि वह अपने घर पर खाना खा रहा था और उसके साथ उसका दोस्त उतराज भी मौजूद था। इसी बीच गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और उतराज से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर अंकित व उसकी बहन की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...