कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सिकंदरपुर में दबंगों ने घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला बोल उसे मरणासन्न कर दिया। मामले की पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी संध्या पाल ने बताया कि मोहल्ले की ही सिंटू उर्फ अश्वनी कुमार, सरस्वती, सेजल, पूनम पाल व अर्जुन वर्मा ने गालीगलौज करते हुए उसके घर में घुसकर पति राहुल पाल को बेरहमीं से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। जब वह अपने घायल पति को सिकंदरपुर चौकी ले जा रही थी। तभी रास्ते में एक बार फिर से दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर उन्हें फिर से घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। सिकंदरपुर ...