मधुबनी, जून 11 -- बासोपट्टी (मधुबनी), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मझौरा नया टोला में शराब के नशे में आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। मामला प्रेम-प्रसंग में शादी कराने का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लाठी-डंडे और फरसा से लैसे लोगों ने सतार अंसारी (35) को अधमरा कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। इनमें आमीन अंसारी की हालत गंभीर बताई गयी है। उन्हें इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है। मृतक सतार बिजली मिस्त्री का काम करता था। अन्य घायलों में खालिक अंसारी, अयूब अंसारी, यूनिस अंसारी व मसूदा खातून का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। सूचना प...