लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग के कुबेर बगिया निवासी शिव कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को घर के अंदर कमरे के बिस्तर पर दो मोबाइल फोन रखे हुए थे। वह कुछ देर के लिए घर से निकले थे, करीब 15 मिनट बाद वापस आए तो मोइबल गायब थे। इसके बाद घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो एक पैंट टीशर्ट पहने युवक कमरे में जाकर फोन चोरी कर बाहर आता दिखाई दिया। उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ ही पीजीआई पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...