गाज़ियाबाद, मई 16 -- गाजियाबाद। मूलरूप से थाना नरसैना, जिला बुलंदशहर के गांव मवई निवासी जयप्रकाश का कहना है कि वर्तमान में वह महेंद्रा एनक्लेव आई-ब्लॉक में किराए के मकान में रहते हैं। सात मई की रात वह बच्चों के साथ सो रहे थे। रात दो बजे आंख खुलने पर उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो वह गायब मिला। इसके बाद उन्होंने लाइट जलाकर घर चेक किया तो उनके अलावा उनकी पत्नी का मोबाइल भी गायब मिला। इतना ही नहीं, अज्ञात चोर उनकी पत्नी के कानों की बाली तथा पांच हजार रुपये भी चोरी करके ले गया। जयप्रकाश के मुताबिक उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो रात 1.35 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसता हुआ कैद मिला और रात 1.52 बजे वह घर से बाहर निकल गया। घटना के संबंध में जयप्रकाश ने 15 मई को कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी कविनगर स्व...