संभल, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र कादराबाद गांव के निवासी प्रेमपाल गुप्ता ने रविवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि बीते गुरुवार को पीड़ित अपने घर पर था। तभी गांव के ही युवक पीड़ित के घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट करते हुए दो राउंड फायरिंग कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसको लेकर पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...