बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। फैजगंज बेहटा कस्बे में सौतेली पत्नी और उसके परिजनों पर घर में घुसकर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आठ नामजद व दो अज्ञात समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैजगंज बेहटा कस्बे की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी सौतेली पति की पहली पत्नी उसके पिता शमीम खां उर्फ टीटू, भाई फहीम और अलीम, चचेरे भाई अकरम, सुहैल, अरवाज व फरमान पुत्र मोहम्मद खां और दो अज्ञात लोग 12 सितंबर की रात करीब आठ बजे घर में घुस आए। सभी ने गालीगलौज कर मारपीट की, कपड़े फाड़े, बदनीयती से पकड़कर अश्लीलता की और घर का सामान तोड़फोड़ दिया। घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। आदेश पर थाना फै...