नोएडा, नवम्बर 10 -- रबूपुरा, संवाददाता। गांव रौनिजा में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली गलौच की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित व उनके परिवार पर हमला कर दिया। रौनिजा गांव निवासी संतराम ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा है कि वह शनिवार सुबह अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी गांव फलैदा निवासी ओमपाल अपने बेटे वीरेंद्र और लवकुश के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से पीड़ित व उनके परिवार पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकीं देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना में पीड़ित संतराम समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने तीनों पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...