बदायूं, फरवरी 23 -- वजीरगंज क्षेत्र के पुसंगवा गांव में 19 फरवरी को घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल कुमार ने थाना वजीरगंज में दी तहरीर में बताया कि तिलक सिंह, राहुल, रवि और मुनीश ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन प्रवेश किया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उनकी पत्नी पलल्वी ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा, जिससे उसे भी चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी फरार हो गए। घटना की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। मारपीट के दौरान पीड़िता के कुंडल व मंगलसूत्र गिरकर गायब हो गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...