मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- जानसठ। क्षेत्र के भलेडी गांव में मामूली बात को लेकर घर में घुसकर भाई बहन के साथ मारपीट की, दोनों घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। अमित निवासी भालेडी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 21 सितंबर की रात्रि 9:30 बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी वहां पर सागर पुत्र मैनपाल मंदिर के सामने आकर पेशाब करने लगा अमित ने मंदिर के सामने पेशाब करने से मना किया तो अमित के साथ मारपीट की अमित की उंगली में चोट लग गई और वह जान बचाकर अपने घर चला गया। आरोप है कि गांव के ही सागर व उसके भाई आंसू दोनों ने उसके घर घुसकर मारपीट की, अमित व उसकी बहन के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर क...