बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव में हुए विवाद के दौरान घर में घुसकर मारपीट की घटना में मां-बेटी घायल हो गईं। पीड़िता सर्वेश पत्नी विशेष ने थाना जरीफनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सर्वेश ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे सर्वेश की बेटी खुशबू घर में सफाई कर रही थी। इसी दौरान गांव के आदित्य, रमेश, अनिल उर्फ अन्नु व अजय ने पुराने विवाद के चलते घर पहुंचे और कहासुनी के बाद मारपीट की। शोर सुनकर सर्वेश बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। घटना में सर्वेश के सिर तथा शरीर पर चोटें आईं, जबकि खुशबू को भी चोटें लगी हैं। पीड़िता ने बताया कि उसी दिन शाम को उनके खेतों की देखभाल करने वाले बटाईदार ब...