बिजनौर, मई 19 -- विवाहिता ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर गाली गलौच तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर कार्यवाही की गुहार की है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी हिमांचल की पत्नी भागेश देवी ने पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी है। तहरीर में कहा गया है कि शनिवार को रात करीब 8 बजे कुछ पड़ोसी गाली-गलौच करते हुए घर में घुस गए। विरोध करने पर पुत्री जागृति चौहान तथा ननद हेमलत्ता सहित पीड़िता के साथ लात-घूंसो तथा लाठी-डंडों से घर मारपीट की। तहरीर के मुताबिक एक ने पाठल से ननद हेमलत्ता के सिर पर पाठल से वार करके उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...