मेरठ, अगस्त 19 -- मेडिकल थानाक्षेत्र के जेल चुंगी निवासी रामनाथ ने बताया कि 16 अगस्त को वह घर में पूजा कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी अतुल, रोहित, बिरजू, सुनील उसके घर के बाहर बैठकर शराब पीने लगे। रामनाथ की बेटी मोना ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर घर में घुस गए और लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट में रामनाथ के दो दांत टूट गए। अन्य परिजनों को भी चोट आई। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...