रुद्रपुर, जुलाई 18 -- सितारगंज। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमरजीत कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी ग्राम साधुनगर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 13 जुलाई को मेजर सिंह पुत्र राम सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र राम सिंह, सुमन कौर पुत्री राम सिंह निवासीग्राम साधुनगर, गुड्डा कौर पत्नी सोनू सिंह, सोनू सिंह व तीन अन्य लोग उनके घर में घुसे। आरोपियों ने उसके व पति के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...