प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। दो पक्षों में रंजिश के चलते एक पक्ष ने भोर में धावा बोलकर मारपीट की। घर में घुसकर तोड़फोड़ और दहशत फैलाने को हवाई फायरिंग की। पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। बाघराय थाना क्षेत्र के कमोलीबीरभानपुर गांव निवासी सूरज और दीपक के बीच रंजिश चल रही है। उसी मामले को लेकर मंगलवार को भोर में सूरज के घर विपक्षी आ गए। आरोप है घर के कमरों में घुसकर आरोपियों ने तोड़फोड़ की। मारपीट के साथ दहशत फैलाने को हवाई फायरिंग भी की। शोर सुनकर ग्रामीणों दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित ने मामले में कई लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, फायरिंग नहीं हुई है। पुलिस ...