बदायूं, नवम्बर 25 -- बिनावर। क्षेत्र में एक महिला ने गांव के तीन दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव बिनावर निवासी विवाहित मोरकली पत्नी रूपराम उर्फ रामरतन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पीड़िता ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह घर पर अकेली थी। तभी तीन लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए। मारपीट की, जिससे उसके कपड़े भी फट गए। पीड़िता का आरोप है कि उसने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...