सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर महानगर के मोहल्ला जयनगर में एक व्यक्ति के घर में घुसकर पिता-पुत्रों और उनके एक साथी मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए हंगामा भी किया। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पिता-पुत्रों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि मोहल्ला जयनगर निवासी मनीष ने अजय कुमार, उसके भाई अनमोल, पिता महावीर और अंशुल पुत्र राजिंदर निवासी मोहल्ला आशीर्वाद कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि शनिवार को आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मनीष के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट ...