बिजनौर, नवम्बर 22 -- थाना मंडावर क्षेत्र की चंदक चौकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह से नाराज मायके पक्ष के लोगों ने युवती के ससुराल पहुंचकर हंगामा व मारपीट की। आरोप है कि मायकों वालों ने युवती के पति और एक ननद के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना मंडावर क्षेत्र की चंदक पुलिस चौकी के अन्तर्गत गांव खोडाहेडी निवासी युवती ने चौकी क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे युवती के परिजन नाराज हैं। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गुरूवार की शाम पांच परिजन मेरी ससुराल पहुंचे और मेरे, मेरे पति व ननद...