हापुड़, अगस्त 14 -- गांव सिखैड़ा निवासी शेरूद्दीन ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि तीन अगस्त को भूमि के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी। तभी आरोपी अजमल, अफजाल व यूनुस हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। जिसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर घर में मौजूद महिला और बहनों को भी पीटा। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...