बदायूं, फरवरी 13 -- सिविल लाइन कोतवाली के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और ताकझांक करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता बताया कि आरोपी शबी, फरीन, नेहा, मलका, जीशान, शानिब, फिरासत, जुबैर और सलमान उनके घर की छत से झांकते रहते थे। उनकी बेटी के विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। जब पीड़िता ने रोका तो आरोपी घर में घुस आए और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में उनका सिर फट गया, आंखों की रोशनी कमजोर हो गई और हाथ में गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि जुबैर ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...