बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव तरहटी निवासी चंद्रपाल सोनी के मुताबिक, शाम करीब सवा छह बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घर के दरवाजे के पास अजय उर्फ बेटू सोनी अपने पिता श्यामबाबू सोनी के साथ पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौज करने लगा। गालीगलौज का विरोध करने पर दोनों मारपीट करने लगे। जान बचाकर घर भागा तो दोनों घर में घुस आए। बीचबचाव करने आई बहू एकता से भी मारपीट की। बेटे रवि व भतीजा दीपक सोनी ने बीचबचाव किया। दोनों बाप बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने आरोपति बाप बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...