लखीमपुरखीरी, जून 1 -- शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुत्र और पुत्री के साथ मारपीट व घर में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाते हुये पांच नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी उपेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बांकेगंज रोड निवासी जयेन्द्र सिंह उर्फ राहुल, रोहित उर्फ आशुतोष भदौरिया पुत्रगण तेजपाल ने 25 मई घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसके पुत्र सत्यम सिंह व पुत्री आंकाक्षा सिंह के साथ मारपीट की। इसके बाद 29 मई को उक्त लोगों के साथ पुरूषोत्तम उर्फ मामा, हर्ष अवस्थी, सौरभ व अज्ञात लोग लाठी डन्डा व असलहा लेकर आये। इसके बाद उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की। जिसमें उसके पुत्र का सिर फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...