देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। नगर के बसमत्ता निवासी महेंद्र महतो ने थाना में 6 लोगों लखन पंडित, पिन्टु पंडित, संतोष पंडित, दिनेश पंडित, सुमन पंडित, ज्योतिष पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि सभी आरोपी हरवे-हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा बना घर के अंदर घुस गये। मौजूद लोगों को गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान मारने की नीयत से तलवार से माथे पर मार दिया। उसी क्रम में एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से जान मारने की नीयत से बाबुलाल यादव को मार दिया। आरोपी संतोष पंडित ने सरिया से वार कर दिया। सभी को मारने के बाद आरोपियों ने घर में रखे बक्सा का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपए का सोना, चांदी के जेवर लेकर फरार को गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...