बस्ती, जून 23 -- बस्ती। गौर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। खजुहा निवासी सुनीता देवी का आरोप है कि उनके घर के पीछे स्थित जमीन पर कब्जा करने की नीयत से विपक्षियों ने छप्पर रखा। छप्पर रखने से मना करने पर घर में घुसकर मारपीट की। अपशब्द कहते हुए धमकाया और घर की अलमारी की कुंडी तोड़कर उसमें रखा 42 हजार रुपया निकाल लिया। पुलिस ने गांव के रामफेर, सोना देवी, श्रवण कुमार, रेनू देवी निवासी खजुहा, आंचल कुमारी, आशीष कुमार निवासी पगारे थाना कप्तानगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...