संभल, नवम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के गांव बंदरई निवासी हरेन्द्र सिंह का अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को हरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां के मृत्यु के बाद भाइयों द्वारा बंटवारे की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। मां की भूमि के बंटवारे की बात कहने पर भाई झगड़ा करने लगे। बुधवार की शाम दोनों भाई घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसके चलते पीड़ित हरेन्द्र एवं पत्नी घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पप्पू, रामकिशोर, रिंकू, विनीता पत्नी रिंकू सहित चारों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...